मोरबी और तलेगांव! सेल्फी, भीड़ और मौत, दो पुल, पर लापरवाही की एक जैसी कहानियां
मोरबी और तलेगांव! सेल्फी, भीड़ और मौत, दो पुल, पर लापरवाही की एक जैसी कहानियां

मोरबी और तलेगांव! सेल्फी, भीड़ और मौत, दो पुल, पर लापरवाही की एक जैसी कहानियां

How did your country report this? Share your view in the comments.

Diverging Reports Breakdown

झूलता मोरबी और बहता तलेगांव! सेल्फी, भीड़ और मौत, दो पुल, मगर लापरवाही की एक जैसी कहानियां

Review is based on a survey of more than 30,000 people on the internet. It was created by a group of 20,000 students at the University of California, San Diego. The results were published on June 15, 2025, in the open-access journal, “The Future of the Internet,” which is open-source and free to the public to download and use for free. The site is open to the general public and can be accessed by clicking on the following link: http://www.thefutureoftheinternet.org/future-of-the-internet.html. For confidential support call the Samaritans on 08457 909090 or visit a local Samaritans branch, see www.samaritans.org for details. In the U.S. call the National Suicide Prevention Lifeline on 1-800-273-8255 or visit www.suicidepreventionlifeline.org/. For confidential. support on suicide matters call theNational Suicide Prevention Line on 1 (800) 273-TALK (8255).

Read full article ▼
Last Updated: June 15, 2025, 19:06 IST

नई दिल्ली. रविवार को पुणे के तलेगांव में एक पुराना पुल टूट गया और करीब 30 सैलानी झरने की तेज धारा में बह गए. इनमें से 5 लोगों की मौत होने की खबर है. इस हादसे ने एक बार फिर 2022 के मोरबी पुल हादसे की खौफनाक यादें ताज़ा कर दी हैं, जब गुजरात में एक झूलता पुल टूटने से 135 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. तलेगांव की घटना भले ही कम जानलेवा रही हो, लेकिन इसके पीछे की कहानी वही है- जर्जर संरचना, प्रशासनिक लापरवाही और समय रहते चेतावनी न देना.

मोरबी से तलेगांव तक लापरवाही के कारण हादसे हुए. (Image:News18)

रविवार को हुए हादसे में 30 से अधिक लोग बह गए और कई अब भी लापता हैं. सैकड़ों की भीड़, सेल्फी, मस्ती और फिर एक झटका- पुल टूटता है और लोग पानी में समा जाते हैं. मोरबी में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. दिवाली की छुट्टी थी, पुल पर भीड़ थी, और अचानक पुल की केबल टूट गई. दोनों मामलों में एक बात साफ है. इन पुलों की मरम्मत या जांच की जिम्मेदारी किसकी थी, और क्यों उसे गंभीरता से नहीं लिया गया? मोरबी के मामले में जहां जांच के बाद कुछ निजी फर्मों पर उंगली उठी, वहीं तलेगांव में भी यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या पुल की हालत को लेकर कोई चेतावनी पहले से थी? स्थानीय लोग बताते हैं कि इस पुल की हालत पहले से खराब थी, लेकिन इसे बंद नहीं किया गया.

Source: Hindi.news18.com | View original article

Source: https://hindi.news18.com/news/nation/pune-talegaon-bridge-accident-5-dead-recalls-morbi-tragedy-ws-kl-9311474.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *