
भाजपा-आरएसएस के बीच कोई मतभेद नहीं, राम माधव बोले दोनों संगठन अपने-अपने क्षेत्रों में कर रहे काम – There is no difference of opinion between BJP and RSS says Ram Madhav
How did your country report this? Share your view in the comments.
Diverging Reports Breakdown
भाजपा-आरएसएस के बीच कोई मतभेद नहीं, राम माधव बोले दोनों संगठन अपने-अपने क्षेत्रों में कर रहे काम
‘ (“”) ‘’ “ ” “ ” (‘”’) ’’ (”), “. “,”, “…’, ‘,’ “, ” ”, “;.”,. “.,”. ‘;. ‚’,. ‘.,’. ’,‚ , ‚, ’”., “,”” ‘, ’ . ”.’ , “”, “–” , ‘–’ – “-” and “ – ‘-’ and ’- ’ -”-“ –” – ”–“. – ‘ – ” –“– ”; • ‘‑”: ‘ ‚. •’: ”
एएनआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक राम माधव ने शनिवार को कहा कि भाजपा और आरएसएस के बीच कोई मतभेद नहीं है। दोनों संगठन राजनीति और समाज सेवा के अपने-अपने क्षेत्रों में काम करते हैं। राम माधव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में आरएसएस के 100 साल के इतिहास का जिक्र करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर द्वारा भारत को दी गई हालिया परमाणु युद्ध की धमकी पर कड़ी आपत्ति जताई।
पाकिस्तान की धमकियों से कोई नहीं डरता कहा कि इस तरह की धमकियों से कोई नहीं डरता। भारत के पास ऐसी धमकियों का उचित जवाब देने की समझ है। जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे बयानों का समर्थन कर रहा है तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उतने सरल नहीं हैं, जितना सोचा जाता था। वह ”बड़े लेन-देन करने वाले व्यक्ति” हैं। भारत को भावुक होने की आवश्यकता नहीं है।
ट्रंप से निपटने के लिए अन्य देशों की तरह ही व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ अफगानिस्तान में युद्ध करने के लिए हाथ मिलाया था। ट्रंप मुनीर के साथ भी ऐसा कर रहे हैं। हम इसका पूरी तरह से विरोध करते हैं। उन्होंने इस बात को खारिज किया कि भारत अमेरिका के साथ संबंधों में असफल रहा है। उन्होंने कहा कि आपरेशन ¨सदूर भारत के उस आक्रोश का एक प्रतीक था जो पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्पन्न हुआ था।